Transfer Data Without Cable

बिना केबल के एंड्राइड से विंडोज में डाटा कैसे ट्रांसफर करे

मोबाइल से कम्प्यूटर में डाटा ट्रांसफर करना एक झंझट भरा काम है जिसमे डाटा केबल नहीं हो तो यह काम और भी मुश्किल है यूँ बिना डाटा केबल के डाटा ट्रांसफर करने के भी कई तरीके है.

बिना डाटा केबल के डाटा ट्रांसफर में जेंडर का भी उपयोग होता है जेंडर से डाटा ट्रांसफर करना भी कोई आसान काम नहीं हैI

यहाँ आपको एकदम आसान तरीका बताउगा.

सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में एक अप्लीकेशन इनस्टॉल करे जिसका नाम है – Es File Explorer.

यह एन्ड्रायड व iphone दोनों के उपलब्ध है।

इसके बाद अपने फ़ोन के हॉटस्पॉट को on कर हॉटस्पॉट से PC या लेपटॉप को कनेक्ट कर ले.

अगर आपका सिस्टम पहले से किसी Wi-fi से कनेक्ट है तो उसी Wi-fi से अपने मोबाइल को भी कनेक्ट कर ले

हमेशा ही इस बात का ख्याल रखे की सॉफ्टवेयर और किसी फाइल को उनकी Official वेबसाइट या Trusted साइट से ही डाउनलोड करे

Es File Explorer को इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे

ओपन करने के बाद होम के पास 3 लाइन दिख रही है वह क्लिक करे –

मेनू ओपन हो गए है मेनू में निचे जाकर नेटवर्क के मेनू को टेप करे

नेटवर्क मेनू में आपको बहुत सारे मेनू दिखेंगे, इसमें View in PC पर क्लिक करे

TRUN ON के बटन पर क्लिक कर डाटा ट्रांसफर को ON करे

दिए गए IP एड्रेस (fpt://192.168.43.1:3721) को अपने विंडोज के एड्रेस में टाइप करे

इसी तरीके हम काली लिनक्स व यूबन्ट्ू में भी डाटा ट्रांसफर कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!