AnyDesk – Remote Administration Tool

नमस्कार दोस्तों,
कभी कम्प्यूटर को लेकर हमारे मित्रों को कोई समस्या आती है तो वो हमें से पूछते है। हम उस समस्या को हल भी सकते है, जब हम उसके पास हो, अगर हम उससे कोसों दूर हो तो ऐसी स्थिति में हम उसकी समस्या का समाधान नहीं कर पाते है। इसी समस्या को ध्यान में रख कर हम आज ऐसे टुल के बार में बात करेंगे। जिससे इस समस्या का निराकरण आसानी से हो सकें। जिसका नाम है एनीडेस्क।


क्या है एनीडेस्क
एनीडेस्क एक फ्री रिमोट एडमिनिस्ट्रेशन टूल (Remote Administration Tool) है। जिसकी मदद से हम किसी के भी कम्प्यूटर को क्लाईन्ट की प्रमिशन के साथ एक्सेस कर सकते है। सिस्टम को एक्सेस कर हम उसमें कुछ इंस्टाल, अनइंस्टाल आदि भी कर सकते है। इस हिसाब से उस पर पूरा कंट्रोल हमारा होगा। यहाँ हम Remote Administration Tool की बात कर रहे ना कि रिमोट एक्सेस टूल (Remote Access Tool) की। Remote Administration Tool का उपयोग अधिकारिक तौर पर किया जाता है। जबकि Remote Access Tool का उपयोग किसी भी सिस्टम में चुपचाप घुसपैठ करने में किया जाता है। इसकी तुलना आम टीमव्यूवर से भी कर सकते है। इसमें टीमव्यूवर से कई ज्यादा फीचर्स है। ये विण्डोज, एन्ड्रोयड, लिनक्स, मैक-ओस के लिए उपलब्ध है।

इसे इंस्टाल करना और उपयोग में लेना बहुत ही आसान है। नीचे दिये गये लिंक से आप इसे इसकी Official Website से डानलोड कर सकते है।

Features –

  • Session Record
  • File Transfer
  • Lightweight
  • Online collaboration
  • Chat Massage
  • Remote Print
  • Easy to Use
Related Posts

फाईल को डाउनलोड कर उस पर डबल क्लिक कर रन करें, अब इंस्टाल एनीडेस्क पर क्लिक करें, Accept & Install पर क्लिक करें, चन्द सैकेण्ड इंतजार करें। इंस्टाल होकर अपने आप ओपन हो जायेगा।

धन्यवाद!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!