PHP RAT FOR ANDROID

नमस्कार दोस्तों,

अपने रेंसमवेयर के बारे में आप जानते ही होगें कि ये क्या है? और इनका उपयोग किस लिया किया जाता है। रेंसमवयेर के बारे में एक पोस्ट में पहले ही अपनी वेबसाईट पर लिख चुका है। आप देख सकते है।

रेंसमवेयर को इन्टरनेट की दुनिया में बहुत ही ज्यादा खतरनाक माना गया है। इसलिए रेंसमेवेयर से हमेशा बच कर रहे। ऐसा नहीं है कि रेंसमवेयर सिर्फ विण्डोज के लिए ही आते है, ये लिनक्स, मैक-ओएस, एन्ड्रोयड के लिए भी उपलब्ध है।

आजकल मार्केट में ऐसे भी RAT उपलब्ध है जिसमें RANSOMWARE जैसे फीचर भी है।

आज मैं आपको एन्ड्रोयड के एक ऐसे ही RAT के बार में बताने जा रहा हूं। सीखने के तौर पर बहुत ही अच्छा RAT है। यह एक PHP ANDROID RAT है।

इस RAT में पोर्ट फोरवर्डिंग की जरूरत नहीं है। बस इसे किसी भी होस्टिंग साइट पर अपलोड करके उपयोग में ले सकते है।

इसे सेटअप करना भी आसान है। आप इसे लोकल होस्ट पर भी सेटअप कर सकते है। विण्डोज के एक PHP RAT के बारे में बता चुका हूं।

लिनक्स में Apache व Xampp सर्वर तथा विण्डोज में Xampp सर्वर का उपयोग कर सकते है। लोकल व वेबसर्वर दोनों पर सेटअप का तरीका एक जैसा ही है।

लिनक्स में अपाचे सर्वर पर सेटअप करने कर सकते लेकिन सीखने वालों के लिए माईएसक्यूएल को सेटअप करनो थोड़ा मुश्लिक कार्य है। इसलिए आप Xampp सर्वर का उपयोग करेगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

Pre-Requirement

Apk Builder (Apk Easy Tool or Apk tool)

Web Server (Apache or Xampp)

Java Runtime Environment

कैसे सेटअप करें?

नीचे दिये गये लिंक से RATऔर रिक्वायरमेंट सोफ्टवेयर को डाउनलोड कर, इंस्टाल करें।

PHP RAT zip फोल्डर को Extract कर ले। पेनल फोल्डर में जाकर सारी फाईल्स को काॅपी कर, Xampp Server के htdocs फोल्डर में पेस्ट कर दें।

xampp-control को ओपन करे, Apache व MySql को स्टार्ट करें।

अब Browser में टाईप करें > localhost/phpmyadmin

htdocs फोल्डर में जाकर sql.php फाईल को ओपन करें, अपने हिसाब से यूजरनेम, पासवर्ड व डाटावेस को भरे दें। phpmyadmin में इसी नाम से डाटाबेस व यूजर बनावे।

डाटाबेस को सलेक्ट कर, Import पर क्लिक करें, PHP RAT फोल्डर में import.sql फाईल को Import कर ले। पेनल सेटअप का कार्य पूर्ण हो चुका है।

एपीके फाईल बनाने के लिए नीचे दिये गये लोकेशन पर जाकर MyService फाईल को नोटपेड में ओपन कर, 51 नम्बर लाईन में अपनी आईपी या वेब ऐड्रस डाल कर सेव करके बन्द कर दे।

PHPRAT\AndroPHPRAT \smali\com\example\ kico\botnet \MyService.samli

अगर आप Botnet का नाम चेंज करना चाहते है तो नीचे दिये गये लोकेशन पर जाकर strings.xml फाईल को नोटपेड में ओपन कर app_name string को चेंज कर दें।

res/values/strings.xml

अब Apk Easy Tool को ओपन करें, फाईल के लोकेशन को चुने और Compile पर क्लिक करें, थोड़ा इंतजार करें।

Recompiled APKs के फोल्डर में आपकी Apk फाईल तैयार हो चुकी है। Apk फाईल को सर्वर पर अपलोड कर लिंक सेंड करें ।

बोटनेट को ओपन करने के लिए ब्राउजर में localhost टाईप करें।

उम्मीद करता हूं आपको मेरा यह प्रयास पसंद आयेगा और आप इसका गलत उपयोग नहीं करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!