L3MON UPDATED (NO OFFLINE) (Heroku Setup)
नमस्कार दोस्तों,
एन्ड्रोयड के बारें में तो हम सभी जानते ही है। यह गूगल द्वारा मोबाइल के लिए बनाया गया एक ओपरेटिंग सिस्टम है। एन्ड्रोयड के कइ वर्जन है। एन्ड्रोयड का लेटेस्ट वर्जन एन्ड्रोयड 10.0 है जो हालही में 3 सितम्बर को जारी किया गया है।
एन्ड्रोयड को हैक करना कोइ आसान काम नहीं है। लेकिन मार्केट में एन्ड्राेयड हैक करने के लिए कइ RAT उपलब्ध है।
जिससे इसे आसानी से हैक किया जा सकता है।आनलाइन उपलब्ध सारे रेट डिटेक्टेबल है। वह एन्टीवायरस और गूगल प्ले प्रोटेक्ट की पकड़ में आसानी से आ जाते है।
इसी क्रम में आज में आपके लिए लेकर आया हूं। एक ऐसा रेट जो मार्केट में नया है फ्री और ओपन सोर्सस है। मैं इसे काली लिनक्स में सेटअप कर रहा हूं।
आप चाहे तो इसे विण्डोज में भी सेटअप कर सकते है। विण्डोज में सेटअप प्रोसेस सेम रहेगा।
Linux Setup
Features
- GPS Logging
- Microphone Recording
- View Contacts
- SMS Logs
- Send SMS
- Call Logs
- View Installed Apps
- View Stub Permissions
- Live Clipboard Logging
- Live Notification Logging
- View WiFi Networks (logs previously seen)
- File Explorer & Downloader
- Command Queuing
- Built In APK Builder
Prerequisites
- Java Runtime Environment 8
- See installation for OS specifics
- NodeJs
- A Server
सबसे पहले इसके अतिआवश्यक टूल्स को इंस्टाल करें, जिसमें JAVA और Nodejs प्रमुख है।
सबसे पहले अपने काली लिनक्स में टरमिनल को आपन करे, JAVA इंस्टाल करने के लिए कमाण्ड टाइप करें।
sudo apt-get install openjdk-8-jre
Nodejs इंस्टाल करने के लिए कमाण्ड टाइप करें।
sudo apt-get install nodejs
अब Nodejs का पैकेज, PM2 उसे इंस्टाल करें, इंस्टाल करने के लिए कमाण्ड टाइप करें।
npm install pm2 -g
इन सबके बिना किसी ऐरर के इंस्टाल करने के पश्चात नीचे दिये गये लिंक से RAT को डानउलोड करे।
डाउनलोड की गइ् फाइल को एक्सट्रेट कर ले, अब फोल्डर के अन्दर जाकर टरमिनल को ओपन करे। सेटअप को बिल्ड करने के लिए कमाण्ड का उपयोग करें।
npm install
सर्वर स्टार्ट करने के लए कमाण्ड टाइप करें
pm2 start index.js
अब सर्वर स्टार्ट हो चुका है। अपने सिस्टम की लोकल आइपी या लोकलहोस्ट के साथ पोर्ट 22533 को अपने ब्राउजर में टाइप करे।
http://localhost:22533 or http://192.168.1.10:22533
अब हमें लोगिन के लिए यूजर व पासवर्ड सेटअप करने पड़ेगे। बाइडिफोल्ट यूजर नेम admin है। पासवर्ड के लिए फोल्डर में maindb.json नाम की फाईल को किसी भी टेक्सट एजिडर के साथ ओपन करें।
यूजर नेम के सामने Plan Text में अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड के सामने के Lowercase में MD5 hash का उपयोग करें।
MD5 hash के लिए यहां क्लिक करें।
सर्वर को Stop कर दूबारा Run करें। अब आप लोगिन कर इस का उपयोग कर सकते है।
सेटअप में कहीं आपको प्रोब्लम आती है, तो आप मुझसे सम्पर्क कर सकते है।
WAN अटैक के लिए इस RAT को आप VPS पर भी सेटअप कर सकते है। VPS पर सेटअप करने का तरीका वही रहेगा, जो ऊपर दिया गया है।
VPS में पोर्ट फारवर्डिंग और स्टेटिक आईपी की आवष्यकता नहीं होगी।
किसी टूल या जानकारी का उपयोग आप अपने स्वार्थ या लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए करते है तो उसकी समस्त जिम्मेवारी आप स्वयं की होगी।