How to Get RDP Free for 1 Year

नमस्कार दोस्तों,
RDP यानी रिमोट डेस्कटाॅप प्रोटोकाॅल।माइक्रोसॉफ्ट द्वारा इसे बनाया गया था, रिमोट डेस्कटाॅप प्रोटोकाॅल से किसी के भी सिस्टम को कहीं से एक्सेस कर उस सिस्टम की कमियों को सुधारा जा सके।

हैकिंग में रिमोट डेस्कटाॅप को अपना ही एक महत्व है। हैकर्स RDP का उपयोग कई प्रकार के कामों में करते है।

आजकल RDP में वर्चुअल सिस्टम का उपयोग किया जाता है। बहुत सी साईट है जो RDP प्रोवाईड करवाती है।

ऐसी ही एक साईट है अमेजन। हम सभी जानते है कि अमेजन एक शाॅपिंग साईट है, अमेजन शाॅपिंग के अलावा भी कई सर्विस प्रोवाईड करवाती है।

जिसमें – शाॅपिंग, वेबहाॅस्टींग, आरडीपी जैसी सेवाएं मुख्य है। हम हमारे सिस्टम में RDP आॅन करके अपने सिस्टम को कहीं से एक्सेस कर सकते है।

मेरा यह विडियो बनाने का उददेश्य मात्र आपको RDP फ्री में उपलब्ध करना है।

Related Posts

RDP SITE

Require

  1. Email Account
  2. Credit or Debit Card (for Validation)
    2 Rs blance

RDP का उपयोग सबसे ज्यादा माईनिंग, साफ्टवयेर के्रकिंग में किया जाता है।

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह प्रयास पंसद आयेगा और आप इसका गलत उपयोग नहीं करेगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!