HOW TO ROOT ANDROID PHONE WITHOUT PC EASY

नमस्कार दोस्तों,
बहुत से यूजर ने मुझ से रिक्वेस्ट की कि एन्ड्रोयड फोन को रूट कैसे करें। गूगल समय-समय पर एन्ड्रोयड अपडेट और पेच को फिक्स करता रहता है।

इस वजह से एन्ड्रोयड को रूट करना काफी मुश्किल काम हो चुका हैं। वैसे तो एन्ड्रोयड को कस्टम रिकोवरी के द्वारा रूट किया जा सकता है जिसमें हमंे काफी नोलेज व समय की जरूरत पड़ती है।

रूट फोन के हमें फायदे तो है और नुकसान भी है, अगर हम किसी तरह से फोन को रूट करते है तो हमारी फोन की वारंटी खत्म हो जाती है।

कई बार रूट करते समय फोन ओएस करप्ट हो जाता है। जिससे फोन स्टार्ट ही नहीं होता।

आज मैं आपको जो रूट फोन का तरीका बता रहा हूं इससे ना आपका फोन डेमेज होगा और ना ही उसकी वारंटी पर कोई इफेक्ट पडेगा।

Related Posts

यह एक वर्चुअल एन्ड्रोयड रूट ओएस है। जिसे अपने फोन पर इंस्टाल करके उसमें कोई भी एप इंस्टाल कर करते है और इसमें आप कोई भी एन्ड्रोयड एप को टेस्ट भी कर सकते है।

नीचे दिये गये लिंक से इस एप को डाउनलोड कर अपने फोन में इंस्टाल कर, रन करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!