METASPLOIT GUI (GRAPHICAL USER INTERFACE)

नमस्कार दोस्तों,

मेटास्पलोइट के बारे में आप जानते ही होगे और इसके बारे में सुना भी होगा। हैकिंग में सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाने वाला टूल है मेटास्पलोइट।

इसमें बहुत सारे एक्सप्लोइट है जिनका उपयोग विण्डोज, एन्ड्रोयड, लिनक्स और मैक ओएस को हैक करने में किया जाता है। लेकिन मेटास्पलोइट एक कमाण्ड लाईन (CLI) बेस्ड प्रोग्राम है।

जिसमें टर्मिनल या CMD में कमाण्ड देकर रन करना पड़ता है। जो काफी मुश्किल काम है। इसे आसान बनाने के लिए मैं लाया हूं इस का ग्राफिकल वर्जन।

जिसमें किसी भी प्रकार का कमाण्ड लागाने की जरूरत नहीं है। नये यूजर जो मेटास्पलोइट को सीखना चाहते है उनके लिए यह टूल काफी मददगार साबित होगा।

सबसे पहले मेटास्पलोइट इंस्टाल नहीं है तो उसे इंस्टाल करले।

लिनक्स में मेटास्पलोइट पहले से ही इंस्टाल होता है मेटास्पलोइट को दुबारा इंस्टाल करने की जरूरत नहीं है।

फिर Kage नाम का साॅफ्टवेयर है जिसका लिंक नीचे दिया गया है। उसे भी डाउनलोड कर इंस्टाल करले।

सबसे पहले RUN करने की प्रमिशन दे।

sudo chmod + x Kage.0.1.1-beta_linux.AppImage

इंस्टाल करने के बाद Kage को Run करें।

sudo ./Kage.0.1.1-beta_linux.AppImage

Related Posts

Root यूजर में राइट क्लिक करके Run कर सकते है।

Start Server बटन पर क्लिक करे सर्वर को स्टार्ट करें।

कुछ समय इंतजार करें।

अब Connect बटन पर क्लिक करें।

ग्राफिकल यूजर मेटास्पलोइट तैयार है।

पेयलोड बनाने के लिए

लिस्नर बनाने के लिए

मेटास्पलोइट के पेयलोड के हम .exe और .apk के साथ किसी भी एप को बाईंड कर करते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!