How to Recover Deleted Data in Kali Linux
कैसे रिकवर करें डिलीट हुए डाटा काे
जाने अनजाने कइ बार हमे से हमारा बहुत ही जरूरी डाटा डिलीट हो जाता है या किसी वायरस द्वारा हमारा डाटा डिलीट कर दिया जाता है।
ऐसी स्थित में अगर डाटा ऐसा हो जिसका कोई बेकअप नहीं हो तो समस्या और भी ज्यादा गम्भीर हो जाती है। अगर हम किसी से डाटा रिकवर भी करवाते है तो डाटा लीक का खतरा बना रहता है और इसके लिए पैसे भी बहुत ज्यादा खर्च करने पड़ते है।
जानकारी के अभाव में हम स्वयं यह काम कर नहीं पाते है। इसी समस्या का समाधान करने के लिए मैं आपके लए डाटा रिकवर करने का बहुत ही बढिया टूल लेकर आया हूं।
डाटा रिकवर के बहुत से टूल आपको नेट पर मिल जायेगे। यहां हम काली लिनक्स के एक टूल का उपयोग करेंगे। जो बहुत ही आसन टूल है।
काली लिनक्स में यह टूल प्री इंस्टाल आता है किसी और लिनक्स सिस्टम में आप इस कमाण्ड का उपयोग कर इंस्टाल कर सकते है।
sudo apt install foremost
उबन्टू व पेरोट ओएस में इसी कामाण्ड का उपयोग कर आप Foremost को इंस्टाल कर सकते है।
fdisk -l
कमाण्ड से सारी डिस्क की लिस्ट आ जायेगी। डिस्क का नोट कर ले जिससे आपको डाटा रिकवर करना हैं (पेनड्राइव या हार्डडिस्क)
/dev/sdb1 मुझे इस ड्राइव से डाटा रिकवर करना है
sudo foremost -t jpg,pdf,mp4,exe -v -q -i /dev/sdb1 -o home/recover
-t फाइल टाइप के लिए
-q क्विक स्कैन के लिए
-i सोर्सस के लिए (पैन ड्राइव, हार्डडिस्क)
-o आउटपूट के लिए (रिकवर डाटा सेव कहां करना है लोकेशन दे)
कमाण्ड से हम इसकी हेल्प को देख सकते है
foremost -h
-V – display copyright information and exit
-t – specify file type. (-t jpeg,pdf …)
-d – turn on indirect block detection (for UNIX file-systems)
-i – specify input file (default is stdin)
-a – Write all headers, perform no error detection (corrupted files)
-w – Only write the audit file, do not write any detected files to the disk
-o – set output directory (defaults to output)
-c – set configuration file to use (defaults to foremost.conf)
-q – enables quick mode. Search are performed on 512 byte boundaries.
-Q – enables quiet mode. Suppress output messages.
-v – verbose mode. Logs all messages to screen