PORT FORWARDING IN MOBILE NETWORK
नमस्कार दोस्तों,
यूं तो हैकिंग में बहुत सी चीजों की आवश्यकता रहती है। लेकिन जब कोई आउटसाईड अटैक करता है तो उसके लिए उसे उस पोर्ट को लोकल नेटवर्क से बाहर एक्सेस करना पड़ता है यानि कि पोर्ट को फोरवर्ड या पोर्ट को ओपन करना पड़ता है, तब जाकर वह उस पोर्ट से लोकल नेटवर्क के बाहर भी अटैक कर पाता है।
पोर्ट ओपन करने के कई तरीके है। हम राउटर से डायरेक्ट पार्ट ओपन कर सकते है। लेकिन आज कल ज्यादातर लोगों मोबाइल नेटवर्क का उपयोग करते है। जिसमें पोर्ट ओपन करना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन कुछ लोग इसके लिए PAID VPN का भी उपयोग करते है, जो काफी महेंगे होते है। Ngrko या SSH का उपयोग कर हम मोबाईल नेटवर्क में पोर्ट को ओपन कर सकते है लेकिन वह भी ज्यादा उपयोग का नहीं है। क्यूंकि जैसे ही टर्मिनल बंद किया कनेक्शन कट जाता है।
तो दोस्तों में आपके लिए लाया हूं एक ऐसा तरीका जिससे हम पोर्ट को आसानी से ओपन कर सकते है । नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर साईट को ओपन करें।
नोट: इसे हम Windows, Linux, Mac, Android, Termux सभी सिस्टम्स पर काम में ले सकते है।
सबसे पहले साईट में जाकर रजिस्ट्रेशन कर ले।
डिटेल भरकर, रजिस्ट्रेशन करने के बाद अकाउण्ट को वेरिफाई करें।
वेरिफाई लिंक पर क्लिक करते ही ओटोमेटिक लाॅगिन हो जायेगे।
Create New Configurations पर क्लिंक करें।
Name में नाम, Type में OpenVPN, Proto में TCP तथा Comment में कुछ भी टाईप करने के बाद Generate पर Click करें।
अब डाउनलोड पर क्लिक कर फाईल डाउनलोड करे ले।
Openvpn साॅफ्टवेयर को डाउनलोड कर इंस्टाल करे।
डाउनलोड के लिए लिंक पर क्लिक करें। OPEN LINK
अब Maping Rules पर क्लिक कर Create New Rule क्लिक करें
पोर्ट के स्थान पर वह पोर्ट डाले जिसे आप ओपन करना चाहते या फोरवर्ड करना चाहते है। बाकी सब यथावत ही रहने दे, Allowed IPs को खाली रहने दे।
Create पर क्लिक कर Rule Create कर ले।
कलर किया गया हिस्सा ही हमारे काम का है।
अब आप किसी भी RAT का उपयोग करते हुए Payload बनाये।
अब हमें OpenVNP से हमारी पोर्ट को कनेक्ट करना पड़ेगा।
तो सबसे पहले OpenVPN GUI को ओपन कर ले।
OpenVpn Task bar में RUN हो गया है।
OpenVPN पर Right Click कर डाउनलोड की गई फाईल को Import कर ले।
फिर OPENVPN Icon पर Right Click कर Connect करें।
Successfully Connect होने के बाद, अब आपकी पोर्ट ओपन हो चुकी है।
आप चैक कर सकते है।
आप पोर्ट को चैक करने के लिए SpyNote RAT का उपयोग कर सकते है।
आईपी के स्थान पर Host तथा पोर्ट के स्थान पर Site द्वारा दी गई पोर्ट डाले
धन्यवाद –
उम्मीद करता हूं कि मेरा यह प्रयास आपको पसंद आयेगा।
आशा करता हूं कि आप इसका गलत उपयोग नहीं करेंगे। अगर आप किसी भी टूल या जानकारी का गलत उपयोग करते है तो उसे जिम्मेदार आप स्वयं होगे।