What is Sandboxie क्या है सैंडबॉक्स?
सैंडबॉक्स एक प्रकार से सॉफ्टवेयर को परीक्षण करने के लिए बनाया गया environment है जो किसी भी सॉफ्टवयेर को स्वतंत्र रूप से विण्डोज में चलाने हेतु उपयोग होता है।
इसमें चलाया गया सॉफ्टवेयर मूल विण्डोज में रन नहीं करता है। सैंडबॉक्स सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए स्वयं के एक environment का उपयोग करते है।
जिसमें हमे सॉफ्टवयेर को चलाकर देख सकते है कि सॉफ्टवेयर में कोई कीलोगर, वयरस, मालवेयर, रैंसमवेयर, RAT आदि Bind तो नहीं गया है, जिससे की हमारे मैन सिस्टम को नुकसान नहीं पहुंचे।
इसके अतिरिक्त, संदिग्ध सॉफ्टवेयर या दुर्भावनापूर्ण कोड वाली फाइलों का मूल्यांकन करने के लिए सुरक्षा में सैंडबॉक्स तकनीक को काम में लिया जा सकता है।
सिस्टम को नुकसान पहुचाने वाले सॉफ्टवयेर को इस में चलाकर सिस्टम को डेमेज होने से बचाया जा सकता है। जिससे की हमारा सिस्टम सेफ रहे।