How to Download Videos From YouTube, FaceBook & InstaGram

एन्ड्रोयड फोन में यूट्यूब और फेसबुक के विडियोज कैस डाउनलोड करें

यूट्यूब एक बहुत बड़ा विडियों प्लेटफार्म है।

कई बार कुछ विडियों बहुत ही पसंद आते है और उन विडियोज को हम अपने एन्ड्रोयड फोन में डाउनलोड कर के भी रखना चाहते, लेकिन यूट्यूब विडियोज डाउनलोड की इजाजत नहीं देता है।

समस्या का समाधान मैं आपके लिए लेकर आया हूं।

इस एप से आप यूट्यूब के साथ-साथ और भी कई प्लेटफार्म से विडियोज डाउनलोड कर सकते है अपने एन्ड्रोयड फोन के अन्दर।

फेसबुक, सोनीलिव, इंस्टाग्राम, ट्वीटर इत्यादि से आप विडियोज को डाउनलोड कर सकते है।

नीचे दिये गये लिंक से इसे डाउनलोड कर, अपने फोन में इंस्टाल कर ले। इस लिंक को अपने फोन में ही ओपन करें ज्यादा आसान रहेगा।

इंस्टाल करने से अपने फोन की सेटिंग जाकर अननोन सोर्सेस एप इंस्टालिंग को ओन कर ले।

इंस्टाल करके एप को ओपन करें, जिस किसी प्लेटफोर्म से विडियों डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करें।

उदाहरण के तौर पर यूट्यूब पर क्लिक करें। यूट्यूब ओपन होने के बाद आप सर्च बार में अपने पसंद के विडियों को सर्च करें और उसे प्ले करें।

आप नीचे दी गई इमिजेज में देख सकते है।

प्ले करने पर आपको नीचे डाउनलोड बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

अब आप विडियो को जिस क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करें, एचडी में डाउनलोड करने के लिए 720 या 1080 को चूज करें।

जैसा कि आप नीचे दी गई इमिजेज में देख सकते है।

अब ऊपर दिये गये डाउनलोड बटन पर क्लिक कर डाउनलोड हो रही फाईल को देख सकते है।

उसे पर क्लिक कर उसे पोज या रिज्यूम कर सकते है।

डाउनलोड कहां हुई – फोन में फाईल मैनेजर को ओपन करें, उसमें एक Videoder नाम का फोल्डर होगा

इस फोल्डर में डाउनलोड किये गये सारे विडियो आपको मिल जायेगा।

धन्यवाद, मित्रों इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!